न्युओर्क पोस्ट में छपा एक विज्ञापन
एन्साइक्लोपीडिया ब्रिटानिका का पूरा सेट (४५ भाग) बिक्री के लिए - मूल्य १००० डालर
उत्तर मिला - अब नहीं चाहिए, पिछले हफ्ते मेरी शादी हो गई. पत्नी को सब पता है.
तलाक क्यों हुआ?
पत्नी ने पति से कहा, 'अब हम बीयर नहीं खरीद सकते, इस लिए तुम बीयर पीना छोड़ दो'.
आज्ञाकारी पति ने बीयर पीना छोड़ दिया.
कुछ दिन बाद पत्नी ने ६५ डालर का मेकअप का सामन ख़रीदा. पति ने इस पर ऐतराज जताया.
पत्नी ने कहा, 'मैं मेकअप इसलिए करती हूँ कि तुम्हें अच्छी लगूं'.
पति बोला, 'मैं भी बीयर इसीलिए तो पीता हूँ'.
पत्नी ने तलाक का मुकदमा दायर किया और जज ने पति से सहानुभूति दिखाते हुए तलाक तुंरत मंजूर कर दिया.
विवाह की वर्षगाँठ मुबारक
पत्नी, 'तुम गोल्फ इतना ज्यादा खेलते हो कि तुम्हें यह भी याद नहीं रहता कि हम शादीशुदा हैं'.
पति, 'नहीं प्रिय मुझे याद रहता है, इसी दिन तो मैं अपने जीवन का एकमात्र गोल्फ का मेच जीता था'.
विवाह का सही आधार
पति और पत्नी एक पार्टी में कुछ मित्रों के साथ गप-शप कर रहे थे कि बात-चीत शादी पर सलाह देने पर शुरू हो गई.
पत्नी ने कहा, 'नहीं हमें कभी ऐसी सलाह की जरूरत नहीं पड़ेगी. मेरे और मेरे पति के बीच में बहुत अच्छे सम्बन्ध हैं. उन्होंने कमुनिकेशंस में डिग्री ली है और मैंने नाटक करने की कला में. वह बहुत अच्छा कम्युनिकेट करते हैं और मैं बहुत अच्छा सुनने का नाटक करती हूँ'
1 comment:
valentine quotes for husband
valentine quotes for wife
valentine quote for whatsapp
funny valentine day poem for husband,wife,boyfriend
9 valentine poem for wife
valentine poem for husband
valentine poem for boyfriend
Post a Comment