हम सब सुख चाहते हें। सुख की प्राप्ति के लिय हम हजारों जतन करते हें। क्योंकि हम समाज में रहते हें इस लिए हमारे और दूसरों के सुख एक दूसरे से प्रभावित होते हें। अपने सुख के लिए जतन करते समय क्या हम यह सोचते हें कि हमारे जतन से किसी को दुःख तो नहीं पहुँच रहा? किसी दूसरे को दुःख पहुंचा कर हम सुखी नहीं हो सकते। एक व्यक्ति रात-दिन मेहनत करके धन कमाता है। एक दिन एक चोर उस का धन चुरा लेता है। क्या यह चोर इस चुराए धन से सुखी हो सकता है?
बेईमानी से पैसे कमाना, रिश्वत लेना, सरकार को कर न देना, अपने अधिकार का दुरूपयोग करके दूसरों को दुखी करना, कमजोरों पर अत्याचार करना, यह ऐसे कार्य हें जिन से कोई सुखी नहीं हो सकता। आज कल ऐसा लगता ही कि ऐसे लोग ही ज्यादा सुखी हें। पर सच्चाई कुछ और है। ऐसे लोग हर समय डरे और तनाव में रहते हें। कभी भी तन और मन दोनों से सुखी होकर जीवन नहीं बिता पाते।
यदि आप चाहते है कि आपका जीवन सुखी हो तब आपको इस बात का पूरा ध्यान रखना है कि आप के किसी कार्य से किसी दूसरे को दुःख न पहुंचे।
हर इंसान चाहता है उस का जीवन सुखी हो. इस के लिए वह सारे प्रयत्न करता है. कुछ सफल होते हैं. कुछ नहीं. फ़िर लोगों की अपनी अलग परिभाषाएं हैं सुखी जीवन की. कुछ लोग थोड़ा पाकर भी खुश हो जाते हैं. कुछ लोग बहुत कुछ पाकर भी खुश नहीं होते. आईये इस ब्लाग में इस पर चर्चा करें.
दुःख का अनुभव किए बिना सुख का महत्व पता नहीं चलता. इस लिए दुःख से घबराना नहीं चाहिए. दुःख से सीखना चाहिए. समस्याओं के प्रति सकारात्मक द्रष्टिकोण रखने से अनेक समस्याएं आसानी से हल हो जाती हैं. मनुष्य को प्रकृति से सीखना चाहिए, उस से मुकाबला नहीं करना चाहिए. प्रकृति के नियमों का अनुसरण करके सुखी जीवन जिया जा सकता है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
PROTECT RIGHT TO INFORMATION
Visit and sign on-line petition
Visit Website Promotion
For free advice on management systems - ISO 9001, ISO 14001, OHSAS 18001, ISO 22000, SA 8000 etc.
Contact S. C. Gupta at 9810073862
e-mail to qmsservices@gmail.com
Contact S. C. Gupta at 9810073862
e-mail to qmsservices@gmail.com
Visit http://qmsservices.blogspot.com
सुखी जीवन का रहस्य
दूसरों के सुख में सुखी होंगे तो आपका अपना जीवन सुखी होगा
1 comment:
There are two possibilities, one, India becomes a christian state, second, another partition. Congress under the leadership of Sonia Gandhi with Manmohan Singh as PM is working to achieve one or both of them.
Regarding another partition, Congress is performing the role which Muslim League performed before partition of India. If congress succeeds in this political game then India will see another partition. The first one was the gift of Nehru with blessings of Mahatma Gandhi. This one will be the gift of Sonia Gandhi with active following of Manmohan Singh.
Post a Comment